Skip to main content
6605077582222773462

Bihar BPSC Assistant Engineer Vacancy 2025 Apply Online, बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025, आवेदन करें

Bihar BPSC Assistant Engineer Vacancy 2025 Apply Online, बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025, आवेदन करें

Bihar BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा सहायक अभियंता भर्ती 2025 के लिए BPSC Assistant Engineer Notification 2025 जारी किया है। जिसके अनुसार कुल 1024 पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। Bihar Assistant Engineer Recruitment 2025, Bihar AE Vacancy 2025, बिहार सहायक अभियंता भर्ती, BPSC AE Recruitment 2025 की सम्पूर्ण विवरण जाने।
WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Bihar Assistant Engineer Recruitment 2025, Bihar AE Vacancy 2025, बिहार सहायक अभियंता भर्ती, BPSC AE Recruitment 2025

Bihar BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 Overview

Authority Name Bihar Public Service Commission (BPSC)
Article Name Bihar Assistant Engineer Recruitment Online Form 2025
Name of Posts Assistant Engineer
Number of Vacancies 1024 Posts
Application Start Date 30 April 2025
Application Mode Online
Article Category BPSC Jobs
Official Website www.bpsc.bih.nic.n

BPSC Bihar Jobs 2025: बीपीएससी ने निकाली सहायक अभियंता के 1024 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

प्रिय दोस्तो , बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने हाल ही मैं असिस्टेंट इंजीनियर (असैनिक यांत्रिक एवं विद्युत) के कुल 1024 पदों पर बहाली के लिए के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों में महिला अभ्यर्थियों के लिए 332 पद आरक्षित हैं। असिस्टेंट इंजीनियर की यह भर्ती पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग समेत विभिन्न सरकारी विभागों के लिए है। Bihar Assistant Engineer Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in से कर सकते है। 

बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 : अगर आप बिहार में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर नौकरी करना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। इस भर्ती से जुड़ी ऑनलाइन आवेदन करने एवं इस बीपीएससी सहायक अभियंता 2025 की सम्पूर्ण जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया इत्यादि के लिए पढ़ें।

Bihar BPSC Assistant Engineer Recruitment - biharjobportal

BPSC Bharti 2025 | Bihar BPSC Assistant Engineer 2025 | बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती

BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 Vacancy Details

Sl. No. Trade Name Advt. No. Vacancies
1 Civil 29/2025 984
2 Mechanical 30/2025 36
3 Electrical 31/2025 04

BPSC Assistant Engineer Bharti Category Wise Post Details

Stream UR EWS EBC BC BC(F) SC ST
Civil 466 96 136 91 11 171 13
Mech. 21 02 07 02 02 02 00
Electrical 02 00 00 01 00 01 00

Bihar Assistant Engineer Recruitment 2025 Application Fee

Category Application Fee
General / OBC / EWS Rs. 750/-
Other State Candidates Rs. 750/-
SC / ST / PH Rs. 200/-
All Category Female (Residents of Bihar) Rs. 200/-

Note : आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card/ Debit Card / UPI / Net Banking से किया जा सकता है।


Age Limit for Bihar Assistant Engineer Recruitment 2025

Category Minimum Age Limit Maximum Age Limit
Male 21 Years 37 Years
Female UR, BC/ EBC-Male & Female 21 Years 40 Years
SC/ ST-Male & Female 21 Years 42 Years

यह भी देखें: - Bihar Staff Nurse Vacancy 2025

BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 Eligibility Criteria

  • Assistant Engineer Civil : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों पर इस पद के लिए विचार किया जाएगा।
  • Assistant Engineer Mechanical : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों पर इस पद के लिए विचार किया जाएगा।
  • Assistant Engineer Electrical : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों पर इस पद के लिए विचार किया जाएगा।
  • सभी अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफ़िकेशन द्वारा जानकारी अवश्य पढ़ें।

Selection Process for Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025

  • Written Exam
  • Final Merit
यह भी देखें: - Bihar CHO Vacancy 2025

Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025 Important Dates

Event Date
Notification Released Date 28 April 2025
Online Apply Start Date 30 April 2025
Online Apply Last Date 28 May 2025
Last Date for Fee Payment 28 May 2025

How to Apply Online Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025

Step 1: सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

Step 2: अब वेबसाइट के Notice Board में Advertisement: For the post of Assistant Engineer (Civil/Mechanical/Electrical) पर क्लिक करना है।

Step 3: सभी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ एवं समझ लेने के बाद Apply Online पर क्लिक करेंगे। एवं रजिस्ट्रेशन करने के बाद बाद प्राप्त ID एवं Password से Login करना है।

Step 4: लॉगिन करने के बाद आवेदन बिहार सहायक अभियंता भर्ती का फॉर्म खुलकर आएगा, उसमे पुछी सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

Step 5: अब Next पर क्लिक करने के बाद मांगे जाने वाली दस्तावेजो को करके अपलोड करना होगा।

Step 6: अब कैटेगरी के अनुसार लिए जाने वाले आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मध्यम से करेंगे।

Step 7: अंत: Submit बटन पर क्लिक कर के एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकले।

Note: उपर्युक्त विज्ञापन के संबंध में विस्तृत सूचना / विवरणी / जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु निर्देश आयोग के वेबसाईट bpsc.bihar.gov.in पर प्रदर्शित किया गया है।

Important Links

Apply Online Click Here
Downlaod Official Notification Click Here
Bihar Jobs 2025 Click Here
Bihar Job Find Group Telegram | WhatsApp
Official Website Click Here

Conclusion

मैं आशा करता हूँ की आपको हमारी Bihar Job Find टीम के तरफ से यह बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के तरफ से निकली बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 की जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसके बारे पता चल सके।
साथ ही रोजाना शिक्षा सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट BiharJobFind.com को रोजाना विजित करें।

BSSC Assistant Engineer Recruitment 2025 – FAQ's

Q 1: बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 कितने पदों पर हो रही है ?
Ans: Bihar Assistant Engineer Recruitment 2025 कुल 1014 पदों पर हो रही है।

Q 2: बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती आवेदन कब से शुरू होगा ?
Ans: बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।

Q 3: बीपीएससी की आधिकारिक पोर्टल क्या है ?
Ans: https://bpsc.bihar.gov.in