Bihar Labour Card 2025 (New) Registration & Apply Online, बिहार लेबर कार्ड ऐसे बनाए, पूरी जानकारी जाने
Bihar Labour Card 2025 (New) Registration & Apply Online, बिहार लेबर कार्ड ऐसे बनाए, पूरी जानकारी जाने
Bihar Labour Card 2025 : श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा बिहार राज्य के लेबर- मजदूर व्यक्तियों के लिए लेबर कार्ड जारी किए जाते है जिससे मजदूरो अनेकों लाभ मिलते है। अगर आप भी बिहार लेबर कार्ड बनाना चाहते है तो विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से बिहार लेबर कार्ड के लिए आसानी आवेदन कर सकते हैं। Bihar Labour Card Online, Bihar Labour Card Application Form, बिहार लेबर कार्ड 2025, Labour Card Apply in Bihar, बिहार लेबर कार्ड बनाने की पूरी जानकारी जाने।Join Now | |
Telegram | Join Now |
Bihar Labour Card 2025 Overview Details
Authority Name | Labour Welfare Department, Government of Bihar |
---|---|
Article Name | Bihar Labour Card Online Apply 2025 |
Card Name | Labour Card |
Beneficiary | Workers (Bihar State Residents only) |
Application Mode | Online |
Article Category | Bihar Update |
Official Website | bocwscheme.bihar.gov.in |
Bihar Labour Card Registration 2025: बिहार लेबर कार्ड अब ऐसे बनेगा, पूरी जानकारी जाने
प्रिय दोस्तो , राज्य सरकार श्रमिकों की पहचान करने, श्रमिकों का डाटा बनाने, श्रमिकों को रोजगार देने एवं उनकी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से Bihar Labour Card के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है। बिहार सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिए Bihar Labour Card में नए बदलाव किए हैं। अब वर्ष 2025 में श्रमिक नए प्रक्रिया के माध्यम से अपना लेबर कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिहार लेबर कार्ड आवेदन 2025 : अगर आप भी एक मजदूर हैं और बिहार लेबर कार्ड के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ पाना चाहते हैं। तो अब आप घर बैठे – बैठे अपना लेबर कार्ड बना सकते है क्योंकि विभाग के तरफ से लेबर कार्ड का आवेदन करने के लिए नया पोर्टल लांच कर दिया गया है। बिहार लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। लिंक नीचे Important Link वाले सेक्शन में दिया है।
Bihar Labour Card Registration 2025 Download Form
Bihar Labour Card 2025 | Bihar Labour Card Link | बिहार लेबर कार्ड अप्लाई 2025
यह भी देखें: - Bihar Police Vacancy 2025
Bihar Labour Card Online Apply 2025 Eligibility Criteria
(1) आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
(5) परिवार का कोई सदस्य आय कर दाता ना हो आदि।
(6) परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए।
(1) आवास योजना में प्राथमिकता मिलती है।
(2) बच्चों के लिए छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) का लाभ
(3) अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीकरण का मौका। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मुफ्त इलाज।
(4) मृत्यु या दुर्घटना में मुआवजा राशि प्राप्त होती है।
(5) स्किल ट्रेनिंग और रोजगार मेले जैसी सरकारी सुविधाओं का लाभ, इत्यादि।
Benefits of Labor Card Bihar
बिहार लेबर कार्ड के माध्यम से मजदूरों को अनेकों लाभ मिलते हैं, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण इस प्रकार हैं:-Note : बिहार लेबर कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।।
Bihar Labor Card Apply - Required Documents
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- मोबाइल नंबर, इत्यादि
यह भी देखें: - Bihar Jeevika List 2025 Check
How to Apply Online Bihar Labour Card 2025
Step 1: सबसे पहले बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
Step 2: होमपेज पर “Labour Registration” सेक्शन में जाएं और नंबर दर्ज करके OTP के माध्यम से आधार सत्यापन करें।
Step 3: फिर आपको स्टेप बाय स्टेप करके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
Step 4: इसके बाद आपको मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
Step 5: इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद अंतिम में दिया गया Submit बटन पर क्लिक करें।
Step 6: जिसके बाद आपको रेफ्रेंन्स नंबर मिल जाएगा जिसे आपको नोट करके सुरक्षित रख लेना होगा आदि।
Important Links
Apply Online | Click Here |
Download Notifation | Click Here |
Bihar Job Find Group | Telegram | WhatsApp |
Official Website | Click Here |
Conclusion
मैं आशा करता हूँ की आपको हमारी Bihar Job Find टीम के तरफ से यह बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाए इसकी जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, ग्रुप में जरुर शेयर करे।
साथ ही शिक्षा सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट BiharJobFind.com को रोजाना विजित करें।
साथ ही शिक्षा सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट BiharJobFind.com को रोजाना विजित करें।
Bihar Labour Card 2025 Apply – FAQ's
Q 1: बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाए ?
Ans: Bihar Labour Card Apply करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर बताई गई है।
Q 2: Bihar Labour Card Status Check कैसे करें ?
Ans: वेबसाइट पर जाकर “Application Status” सेक्शन में आवेदन नंबर डालकर स्टेटस देख सकते हैं।
Q 3: Bihar Labour Card के लिए आवेदन कैसे करें ?
Ans: बिहार श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।