Skip to main content
6605077582222773462

Bihar Jila Court Vacancy 2026 (New Bharti) Application Form, बिहार जिला कोर्ट मे विभिन्न पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी भर्ती

Bihar Jila Court Vacancy 2026 (New Bharti) Application Form, बिहार जिला कोर्ट मे विभिन्न पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी भर्ती

Bihar Jila Court Recruitment 2026 : कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी ने हाल ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कार्यालय सहायक/लिपिक, रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालय परिचारी/ पिउन/ मुंशी के रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन कर सकते हैं। Bihar Jila Court Vacancy 2026, Bihar District Court Bharti 2026, बिहार जिला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती, Bihar Jila Court Bharti Form की पूरी जानकारी देखें।
WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Bihar Jila Court Vacancy 2026, Bihar District Court Bharti 2026, बिहार जिला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती, Bihar Jila Court Bharti 2026 Application Form

Bihar District Court Recruitment 2026 Overview

Authority Name District Legal Services Authority (DLSA), East Champaran, Motihari
Article Name Bihar District Court Recruitment 2026
Name of Posts Various Post
Number of Vacancies 07 Posts
Application Mode Offline
Article Category Bihar New Jobs
Official Website https://motihari.dcourts.gov.in

Bihar Jila Court Vacancy 2026: 10वीं पास हेतु आई बिहार जिला कोर्ट मे आई विभिन्न पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

प्रिय दोस्तो , जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA), पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के तरफ से कार्यालय सहायक/लिपिक (Clerk), रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालय परिचारी (Peon/Munshi) के पद पर सरकारी नौकरी हेतु भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2026 बिहार के उन छात्रों के लिए (Bihar Sarkari Naukri) पाने का बेहतरीन मौका है जो 10वीं या स्नातक उत्तीर्ण होने बाद कोर्ट में कार्य करना चाहते हैं।। योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट कोर्ट के ऑफिशल वेबसाइट से Bihar Jila Court Vacancy 2026 Application Form Pdf डाउनलोड कर सकते हैं। 

बिहार जिला कोर्ट भर्ती 2026 : यह भर्ती विज्ञापन संख्या:- 01/2024 के तहत जारी की गई थी तथा जिन अभ्यार्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन नहीं किया गया था उनके लिए आवेदन करने की तिथि पुनः बढ़ा दी गई है। इच्छुक आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन पुरी तरह भरकर तथा अपने शैक्षणिक तथा अन्य प्रमाण पत्र लगाकर निर्धारित पते पर भेज / जमा कर सकते है। अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।।

Bihar District Court Recruitment 2026 Bihar Sarkari Naukri

Bihar Narkari Jobs 2026 | Bihar Court Vacancy 2026 | बिहार जिला कोर्ट भर्ती 2026


यह भी देखें: - Bihar Home Guard Havildar Clerk Vacancy 2026

Bihar District Court Recruitment 2026 Vacancy Details

Sl. No. Post Name Vacancy
1 कार्यालय सहायक / लिपिक 03
2 रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री आपरेटर 01
3 कार्यालय परिचारी/ पिउन / मुंशी 03

Bihar Jila Court Vacancy 2026 Application Fee

Category Application Fee
UR / OBC / EWS No Fee
SC / ST / PH No Fee
All Category Female No Fee

Note : कोई फीस नहीं है लेकिन आवेदन के साथ लिफाफा और टिकट लगाना जरूरी है।


Bihar District Court Recruitment 2026 Age Limit

Category Minimum Age Limit Maximum Age Limit
General (Male) 18 Years Not Specified
General (Female) 18 Years Not Specified
BC / EBC (Male & Female) 18 Years Not Specified
SC/ST (Male & Female) 18 Years Not Specified

Note : उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र सीमा दिनांक 01 अगस्त 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए।


Bihar Jila Court Vacancy 2026 Qualification Criteria

Post Name Eligibility Criteria
कार्यालय सहायक/ लिपिक
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से स्नातक पास किया हो और
  • अनिवार्य रुप से कंप्यूटर और टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से स्नातक पास किया हो और
  •  अनिवार्य रुप से अच्छी संचार क्षमता और टाइपिंग होना चाहिए।
कार्यालय परिचारी/ पिउन / मुंशी
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक/ 10वीं पास किया हो और
  • उम्मीदवार को साइकिल चलाना और स्थानीय क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए।

Bihar District Court Recruitment 2026 : Pay Scale

Sl. No. Post Name Salary (Monthly)
1 कार्यालय सहायक / लिपिक Rs. 20000/-
2 रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री आपरेटर Rs. 19000/-
3 कार्यालय परिचारी/ पिउन / मुंशी Rs. 13000/-

Bihar Jila Court Vacancy 2026 Required Documents

  • Shortlisted
  • Skill Test/Interview
  • Document Verification (DV)
यह भी देखें: - Bihar Police Fireman Vacancy 2026

Bihar Jila Court Bharti 2026 Important & Last Date

Event Date
Notification Release Date 05 January 2026
Offline Apply Start Date 07 January 2026
Offline Apply Last Date 17 January 2026 (04:00 PM)

How to Apply Offline Bihar Jila Court Vacancy 2026

Step 1: सबसे पहले जिला न्यायालय, मोतिहारी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2: वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद ‘Notice’ की ऑप्शन पर क्लिक करें। और dropdown में ‘Recruitments’ पर क्लिक करें।

Step 3: इसी टैब से “LADC’s CLERK, PEON, RECEPTIONIST Re-advertisement No. 01/2024” की Recruitments के सामने pdf को डाउनलोड करना होगा। Application Form को डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है।

Step 4: फिर आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल ले और आवेदन फॉर्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।

Step 5: इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्वप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा।।

Step 6: फिर आवेदन को लिफाफे में डालकर निर्धारित पते पर स्पीड पोस्ट या हाथ से जमा करें।

आवेदन भेजने / जमा करने का पत्ता: कार्यालय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, पिन-845401

Bihar Jila Court Bharti 2026 Important & Form Link

Download Application Form Click Here
Download Official Notification Click Here
Bihar Job Find Group Telegram | WhatsApp
Official Website Click Here

Conclusion

मैं आशा करता हूँ की आपको हमारी Bihar Job Find Team टीम के तरफ से यह कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा निकली बिहार जिला कोर्ट मे विभिन्न पदों पर भर्ती Bihar Jila Court Vacancy 2026 की जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, ग्रुप में जरुर शेयर करे।
साथ ही शिक्षा सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट BiharJobFind.com को रोजाना विजित करें।

Bihar Jila Court Vacancy 2026 – FAQ's

Q 1: बिहार जिला कोर्ट भर्ती 2026 कितने पदों पर हो रही है ?
Ans: Bihar Jila Court Vacancy 2026 कुल 07 पदों पर हो रही है। जिसमे विभिन्न अलग अलग पद शामिल है।

Q 2: बिहार जिला कोर्ट भर्ती 2026 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है ?
Ans: Bihar District Court Vacancy 2026 का फॉर्म भरने का अंतिम तिथि को 17 जनवरी 2026 तक है।

Q 3: Bihar Jila Court Vacancy 2026 का फॉर्म कैसे भरें ?
Ans: जिला न्यायालय मोतिहारी की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके भर सकते है।

Q 4: जिला न्यायालय मोतिहारी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
Ans: https://motihari.dcourts.gov.in