Skip to main content
6605077582222773462

Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025 New Apply Online, बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली नई भर्ती, आवेदन करें

Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025 New Apply Online, बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली नई भर्ती, आवेदन करें

Bank Of Baroda Apprentice Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जारी विज्ञापन संख्या BOB/HRM/ APPRENTICE/ ADVT/2025/02 के द्वारा 2700 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। BOB Recruitment 2025, BOB Apprentice Vacancy 2025, Bank of Broda Recruitment 2025, Bank of Baroda Apprentice Job, बैंक ऑफ बड़ौदा में अप्रेंटिस की नौकरियां, BOB Notification 2025 की जानकारी देखें।
WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
BOB Recruitment 2025, BOB Apprentice Vacancy 2025, Bank of Broda Recruitment 2025, बैंक ऑफ बड़ौदा में अप्रेंटिस की नौकरियां, BOB Notification 2025

Bank Of Baroda Apprentice Recruitment 2025 Overview

Authority Name Bank of Baroda (BOB)
Article Name Bank Of Baroda BOB Apprentice Recruitment 2025
Name of Posts Apprentice
Number of Vacancies 2700 Posts
Application Mode Online
Article Category Banking Jobs
Official Website https://bankofbaroda.bank.in

BOB Vacancy 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में आई अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती, ग्रेजुएट उम्मीदवार करें आवेदन

प्रिय दोस्तो , बैंकिंग नौकरी का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ़ बरोदा (BOB) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी योग्य और इच्छुक पुरुष एवं महिला उम्मीदवार अपरेंटिस (Apprentice) पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 2700 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जो उम्मीदवार जारी पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे  बैंक ऑफ बड़ौदा आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2025 : इस Bank of Baroda Apprentice Notification 2025 के लिए कोई भी ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा में अपरेंटिस बनकर बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। वो आवेदन कर सकते है। योग्यता एवं आयु सीमा इत्यादि की जानकारी विभाग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन द्वारा देख सकते है।

Bank Of Baroda BOB Recruitment 2025 Apply Online Form

BOB Recruitment 2025 | BOB Apprentice Vacancy 2025 | बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2025

यह भी देखें: - Punjab National Bank LBO Vacancy 2025

यह भी देखें: - UCO Bank Apprentice Vacancy 2025

BOB Apprentice Recruitment 2025 Vacancy Details

Post Name Vacancy Qualification
Apprentice 2700 Bachelor’s Degree in Any Stream From A Recognized University.

Bank of Baroda Apprentice Bharti 2025 Category Wise Details

Sl. No. Category Vacancy
1 General 941
2 EWS 258
3 OBC 811
4 SC 412
5 ST 278

BOB Apprentice Bharti 2025 Application Fee

Category Application Fee
UR / OBC / EWS Rs. 800/-
(PwBD) candidates Rs. 400/-
SC / ST Rs. 00/-

Note : आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन Credit/ Debit Card/ UPI के मध्यम से करना होगा।


BOB Apprentice Vacancy 2025 Age Limit

Post Name Minimum Age Limit Maximum Age Limit
Apprentice 20 Years 28 Years

Category Age Relaxation
Relaxation of SC / ST 5 Years
OBC (Non-Creamy Layer) 3 Years
PwBD (UR / EWS) 10 Years
PwBD (OBC) 13 Years
PwBD (SC / ST) 15 Years

Note : उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना दिनांक 01 नवंबर 2025 के अनुसार किया जाएगा।


Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025 Qualification

Post Name Eligibility Criteria
Apprentice
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) की डिग्री
या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है।


Bank of Baroda Apprentice 2025 Selection Process

  • Online Written Examination
  • Document Verification
  • Language Proficiency Test
  • Medical Examination
  • Final Merit List

Bank of Baroda Apprentice 2025 Selection Process

Subject No. of Questions Marks
General / Financial Awareness 25 25
Quantitative & Reasoning Aptitude 25 25
Computer Knowledge 25 25
General English 25 25
Total 100 100

Note : ऑनलाइन परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसकी अवधि 60 मिनट होगी।


यह भी देखें: - Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2025

Important Dates of Bank of Baroda Apprentice Bharti 2025

Event Date
Notification Release Date 10 November 2025
Online Apply Start Date 11 November 2025
Online Last Last Date 01 December 2025
Fee Payment Last Date 01 December 2025

How to Apply Online Bank of Baroda Apprentice Bharti 2025

Step 1: आवेदन करने के लिए पहले उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

Step 2: वेबसाइट के होमपेज पर “Careers / Current Opportunities” सेक्शन पर क्लिक करें।

Step 3: बाद आपको Engagement of Apprentices under the Apprentices Act, 1961 के नीचे ही National Apprenticeship Training Scheme (NATS) के सामने Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Login/ Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन कर लेना होगा। जिसकी सहायता से आपको पोर्टल में लॉगिन कर लेना होगा।

Step 5: अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।

Step 6: उसके बाद मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेज़ों जैसे: फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि को अपलोड करें। एवं अपने कैटेगरी के अनुसार Application Fee का भुगतान करें।

Step 7: अंत: सब कुछ चेक करने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें। और फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल ले।

Important Links for BOB Apprentice Vacancy 2025

Apply Online Click Here
Download Official Notification Click Here
Bihar Job Find Group Telegram | WhatsApp
Official Website Click Here

Conclusion

मैं आशा करता हूँ की आपको हमारी Bihar Job Find टीम के तरफ से यह बैंक ऑफ बड़ौदा में अप्रेंटिस की नौकरियां 2025 की जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, ग्रुप में जरुर शेयर करे।
साथ ही शिक्षा सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट BiharJobFind.com को रोजाना विजित करें।

Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025 – FAQ's

Q 1: बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस भर्ती 2025 कितने पदों पर होगी ?
Ans: BOB Apprentice Vacancy कुल 2700 पदों पर हो रही है।

Q 2: Bank of Baroda Apprentice Bharti 2025 Late Date क्या है ?
Ans: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली अप्रेंटिस की भर्ती के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 01 दिसंबर 2025 तक है।

Q 3: बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस भर्ती 2025 आवेदन कैसे करें ?
Ans: बैंक ऑफ बड़ौदा  (BOB) की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।